धनबाद(DHANBAD): आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसएसपी महोदय श्री हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया. महोदय ने टुंडी व मनियाडीह थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बूथ का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया..
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा निरंतर ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित करने की मुहिम जारी है, इसी क्रम में एसएसपी महोदय ने मंगलवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसएसपी महोदय ने अन्य पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बल के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया..
महोदय ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। एसएसपी महोदय ने मतदान केंद्रो के आलावा सुरक्षा बलों के मनियाडीह स्थित आवासन स्थल का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। आवासन स्थल में निर्वाध बिलजी आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, परिसर के साफ सफाई, खान पान समेत अन्य मुलभुत सुविधाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया..
महोदय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र टुंडी स्थित प्रतापपुर अंतर जिला चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात पदाधिकारी व सुरक्षा बल के जवानों को सतर्क रहते हुए पूरी निष्ठा से कार्यरत रहने का निर्देश दिया। महोदय ने सभी वाहनों की सघन जांच के साथ सभी थाना प्रभारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त रूप से निरंतर भ्रमणशील रहने व ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने को कहा।निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय के साथ पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय टू धीरेंद्र नारायण बंका, टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर, मनियाडीह थाना प्रभारी श्री शिव कुमार समेत जिला पुलिस बल व केंद्रीय बल के अन्य जवान मौजूद थें..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

