धनबाद(DHANBAD):वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सुदूर क्षेत्रों से आएं करीब 25 महिला-पुरुष फरियादियों के मामले की सुनवाई की गई।
एसएसपी ने बारी-बारी से लोगों की फरियाद को सुना। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं एसएसपी के समक्ष रखी। जिसपर उन्होंने ने संबंधित थाना प्रभारी को उसके निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष मामलों को संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष निष्पादन के लिए भेजा गया। एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार में जो भी मामले आते हैं उसे त्वरित गति से निष्पादित कर को जानकारी उपलब्ध कराएं..
NEWS ANP के लिए रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

