SSP की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश…काम मे लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, बेहतर करने वालों को मिलेगा इनाम…

SSP की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश…काम मे लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, बेहतर करने वालों को मिलेगा इनाम…

थाने में सुनी जाएगी सभी की फरियाद, शिकायतों पर तत्काल देना होगा रिसीविंग…

धनबाद(DHANBAD):धनबाद के नए SSP प्रभात कुमार के नेतृत्व में बुधवार को न्यू टाउन हाल में एक ब्रिफिंग आयोजित की गई जिसमे जिले के सभी सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (ASI) शामिल हुए। ब्रिफिंग के दौरान सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी कपील चौधरी भी मौजूद थे।

ब्रिफिंग के दौरान एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुशासन के साथ मित्रवत व्यवहार बनाकर लोगों की सेवा करनी है। इसके अलावे उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और लोगों की शिकायत को प्राप्त कर उन्हें तत्काल रिसीविंग दे। इसके अलावे पासपोर्ट व आचरण प्रमाण पत्र के आवेदन को पेंडिंग न रखे।

SSP ने सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में नेटवर्क मजबूत करने के साथ नियमित पेट्रोलिंग का भी निर्देश दिया। थाना के स्टेशन डायरी और विजिटर रजिस्टर को अपडेट रखने को कहा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंक, एटीएम, जवेलरी शॉप, आवासीय परिसर पर सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया।

एसएसपी ने न्यायालय से निर्गत वारंट व कुर्की के आदेशों को तत्काल तमिला का निर्देश दिया साथ ही कहा कि वांछित लोगों की पहचान सुनिश्चित करें। लंबित मुक़दमों को जल्द निष्पादित करने के साथ थाना में दर्ज होने वाले मामलों की जांच ससमय पूरी करने की हिदायत भी दी। उन्होंने अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा ताकि वारदात पर रोका जा सके।

SSP ने पुलिसिंग को दुरुस्त करने की बात कही साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने का भरोसा भी दिया। कार्य मे लापरवाही करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।

NEWS ANP के लिए रागिनी की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *