SSP की पहल:होली और रमजान को लेकर धनबाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दिया डिजिटल रचनात्मक कलात्मक संदेश…”शांति , सौहार्द्र और कानून का पालन”….

SSP की पहल:होली और रमजान को लेकर धनबाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दिया डिजिटल रचनात्मक कलात्मक संदेश…”शांति , सौहार्द्र और कानून का पालन”….

धनबाद(DHANBAD):होली व रमजान को लेकर देश भर में आपसी सौहार्द भाईचारे और शांति की अपील की जा रही है। होली के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए झारखंड पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। लोगों से मिलजुल कर त्योहार मानने की अपील लगातार की जा रही है।

डिजिटल इंडिया के इस युग में सोशल मीडिया की पहुँच तक़रीबन प्रत्येक नागरिकों तक है। यही वजह है कि धनबाद पुलिस सोशल मीडिया को जरिया बनाते हुए रचनात्मक रूप से अपना संदेश लोगों तक पहुंचा रही है। धनबाद पुलिस की मीडिया सेल ग्राफिक्स के जरिये लोगों को होली का संदेश दे रही है।

पुलिस की तरफ से अलग अलग ग्राफिक्स के जरिये लोगों से अपील की जा रही है कि होली के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना है। सोशल मीडिया के जरिये क्रिएटिव तरीके से जनता के बीच अपना संदेश पहुँचाने के लिए धनबाद पुलिस का यह प्रयास लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

धनबाद एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मीडिया सेल निरंतर बेहतर तरीके से रचनातमक कार्य कर रहा है। जन जागरूकता और कानून को लेकर लगातार लोगों को अवगत कराया जा रहा है। साइबर सुरक्षा, सडक सुरक्षा, यातायात नियमों, नये कानून से जुड़े लोगों के अधिकारों, महिला एवं बाल सुरक्षा समेत अन्य विषयों पर पुलिस द्वारा संदेश का प्रचार प्रसार प्रतिदिन सोशल मीडिया के जरिये भी किया जा रहा है। धनबाद पुलिस की मीडिया सेल प्रतिदिन फेसबुक, एक्स (ट्वीटर), इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये लोगों को जागरूक बना रही है।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *