पुटकी(PUTKI ): कच्छी बलिहारी स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय, बलिहारी में सोमवार को शहीद शक्तिनाथ महतो के 47वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया..
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद महतो सहित कई गणमान्य अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद महतो ने उनकी जीवनी पर प्रकास डालते हुए कहा कि स्व शक्ति नाथ महतो ने समाज के लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से रात्रि पाठशाला का शुभारंभ किया था। वर्तमान में कई शक्ति नाथ महतो स्मारक विद्यालय,कालेज,चिकित्सा सेवा सदन संचालित है..
इस अवसर पर भानु प्रताप महतो,जेठू महतो,रुपेश पासवान, देवीलाल महतो,प्रीतम महतो,अजय महतो, संजय महतो, फनीभूषण महतो, सपन कुमार नंदी, विक्रम महतो, अमित महतो, अरुण महतो,अशोक कुमार, सुमित्रा देवी, पुष्पा झा,लीलावती देवी, सीमा कुमारी, लाखोवती देवी आदि मौजूद थे..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पालित की रिपोर्ट