आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 80 के पुरुनिया तालाब तपश्री माठ इलाके मे श्री श्री राम मंदिर निर्माण समिति के द्वारा रामनवमी के मौके पर बुधवार को पगड़ी वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिस पगड़ी वित्रण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर समिति ने तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया, सुजीत सिंह, बिनोद साव को बुलाया जिनको तृणमूल के पूर्व पार्षद बिनोद यादव ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया,

इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों के द्वारा लगाई जा रही जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा, इस दौरान रोहित नोनिया ने कहा रामनवमी के मौके पर जिस तरह से उनको पगड़ी वित्रण कार्यक्रम मे आमंत्रित कर इतना सम्मान दिया गया, उस सम्मान को वह ता उम्र नही भूल पाएंगे,
उन्होने कहा वह काफी भाग्यशाली और खुसनसीब हैं की ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो मे उनको आमंत्रित किया जाता है और उनको इतना सम्मान दिया जाता है, उन्होंने यह भी कहा इसका सारा श्रेय जाता है तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी सहित जिले को नेतृत्व करने वाले तृणमूल के वरिष्ट नेता मंत्री मलय घटक जी का नोरेन चक्रवर्ती जी का शिवदासन दासु जी का,

विधान उपाध्याय जी का उज्वल चटर्जी जी का अमर नाथ चटर्जी जी का जिनके सहयोग और समर्थन से और नेतृत्व से उनको पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने जैसे समाजिक कार्यों से जुड़े रहने का बल मिलता है,
उन्होंने यह भी कहा की वह पार्टी के एक मामूली से सिपाही हैं जो सिपाही अपने तन- मन और आखरी सांसों तक तृणमूल की सेवा करता रहेगा साथ ही मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी जी के विश्वासों पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास भी करता रहेगा,
उन्होंने कार्यक्रम मे शामिल लोगों को यह भी कहा की वह इसी तरह ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो को आयोजित करने के लिए हमेशा आगे रहें और हमेशा यह कोसिस करें की ऐसे कार्यक्रमो के दौरान एकता और शान्ति बनी रहे कोसिस करें की ऐसे कार्यक्रमो मे हमारे अन्य हिंदू भाइयों के अलावा मुस्लिम सिख और ईसाई भाइयों को भी शामिल करें जिससे आपसी भाईचारगी बनी रहेगी जिसका एक अलग संदेश अन्य लोगों तक पहुंचेगा और लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी, वहीं इस कार्यक्रम मे कार्यक्रम के आयोजक करता समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्याय प्रदीप सिंह, सहीत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
