
धनबाद(DHANBAD) :रविवार, 01जून25 को राजपूत करणी सेना की एक बैठक धनबाद के बिनोद बिहारी महतो चौक स्थित ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ परिसर के पास आयोजित हुआ … जहां धनबाद जिले में नए कमेटी का विस्तार करने पर चर्चा की गई…
राजपूत करणी सेना प्रदेश के महामंत्री संजीव सिंह राठौड़ और धनबाद जिला अध्यक्ष नीरज सिंह के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से यह तय किया गया कि करणी सेना की ओर धनबाद नगर निगम क्षेत्र के सभी 54 वार्ड प्रमुख बनाया जाएगा और सदस्यता बढ़ाकर संगठन का विस्तार किया जाएगा और प्रत्येक माह में एक दिन मीटिंग भी रखा जाएगा जहां संगठन के कामकाज पर चर्चा के साथ भविष्य के कार्यों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी… राजपूत करणी
सेना सामाजिक संगठन होने के साथ अपने समाज के उत्थान के साथ आर्थिक ,राजनैतिक और सांस्कृतिक विकास पर भी ज़ोर देगा…जय भवानी…जय झारखंड…
NEWS ANP के लिए गोविंद के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

