धनबाद(DHANBAD) के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के सोहराब खान ने ईद का त्यौहार पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया! सोहराब हमेशा की तरह अपने चिरप्रचित अंदाज में बच्चों को गुलाब का फूल भेट कर ईद की बधाई दी!

सोहराब ने कहा की खुशियां बांटने से बढ़ती है और अगर आप अपनी खुशियां अपना त्यौहार ऐसे खास बच्चों के साथ साझा करते हैं तो त्यौहार की खुशियां दुगनी हो जाती है!सोहराब ने धनबाद के लोगों से अपील की और कहा कि अपने व्यस्तम जीवन से थोड़ा सा समय निकाल कर पहला कदम स्कूल के स्पेशल बच्चों से मिलें बहुत सुकून और खुशी की अनुभूति मिलेगी और जितना हो सके पहला कदम स्कूल के लिए आर्थिक सहायता जरूर करें ताकि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके!

पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल ने कहा की सोहराब मेरे छोटे भाई हैं और पिछले एक दशक से उनका साथ और सहायता पहला कदम के बच्चों को मिलता आ रहा है!सोहराब भैया के स्कूल में आगमन से ही बच्चों के चेहरों पर खुशियां दौड़ पड़ती है!सोहराब ने बच्चों के साथ सवाइयों का लुत्फ उठाया और बच्चों को अल्पाहार करवाया!
News ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
