सिंदरी(SINDRI): नीम टांड़ के समाज सेवी स्वर्गीय सोना टुडू के 17 वा पुण्य तिथि के मौके पर उनके पैतृक गांव नीम टांड़ बस्ती में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने मुख्य अतिथियो को आदिवासी परंपरा नृत्य, लोट पानी और फूल माला पहनाकर किया स्वागत,इस मौके पर गांव में बना सोना टुडू के प्रतिमा पर उनकी धर्म पत्नी अपने पूरे परिवार के साथ एवं आदिवासी समुदाय लोगो ने एवं मुख्य अतिथियों ने सोना टुडू के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया,
आप को बता दे की इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जेएमएम पार्टी धनबाद जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, कार्यकारणी सदस्य धरणीधर मंडल,कार्यकारणी सदस्य सुखलाल मरांडी,बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष धनबाद सांसद के बलियापुर प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर, झारखंड आंदोलनकारी रामदेव पांडे, समाज सेवी युधिष्ठिर टुडू पहुंचे।
लखी सोरेन (झामुमों जिला अध्यक्ष)
सभी ने स्वर्गीय सोना टुडू द्वारा आदिवासी दलित समाज के उत्थान में किए कार्यों को सभी ने याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्राण लिया,इस मौके पर आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया , जिसे देख मंत्र मुक्त हो गए गांव के ग्रामीण एवं मुख्य अतिथि।
धरणीधर मंडल (झामुमों कार्यकारिणी सदस्य)
NEWS ANP के लिए सिंदरी से सिंधु कुमार की रिपोर्ट..