धनबाद (DHANBAD): प्रभु श्री राम के मंदिर के शुभ उद्घाटन के पावन बेला पर 16 से 24 जनवरी तक पूज्य श्री सुरेन्द्र हरीदास जी महाराज के मुखारबिंद से श्री मद्भागवत महापुराण मॉर्निंग वॉक योगा ग्रुप के दुआरा किया जा रहा है।
श्री मद्भागवत महापुराण कथा की शुरूआत दीप प्रज्वलीत कर के हुई

दीप प्रज्वालित मुख्य अतिथि सांसद पशुपतिनाथ सिंह, कॉग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया उनके साथ दीप प्रज्वलित श्री राममोहन सिंह श्री अरविंद गुप्ता, श्रीमती कृष्णा सुलतानिया व ददन सिंह ने किया इसके पूर्व विशाल तुलसी भागवत यात्रा निकाली गई।
यात्रा से पहले शिव मंदिर मंदिर से दुर्गा मंदिर , काली मंदिर, हनुमान मंदिर दर्शन बैकमोड होते हुए बिकास नगर छठ तालाब से जल भर कथा पंडाल तक निकाली गयी जिसमें माताओं-बहनों और भाई-बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पूज्य महाराज श्री ने भागवत तुलसी यात्रा की शुरूआत से पहले सर्वप्रथम मंदिर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद यात्रा में शामिल हुए और खूब आनंद उठाया। इस विशाल तुलसी भागवत यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। भागवत तुलसी यात्रा ढ़ोल नगाड़ों, बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई।
कलश यात्रा इतनी भव्य थी कि उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां जहां से कलश यात्रा गुजरी, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कलश यात्रा से पूरा टेलीफोन एक्सचेंज रोड धनबाद बैंक मोड़ विकास नगर बैंक धनसार धनबाद भक्ति के सागर में डूब गया यात्रा में राधे राधे के जोर जोर से जयकारे लगाए गए।
इस कथा को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने मे सर्वश्री ददन सिंह, संजय सिंह प्रभात सुरोलिया, सतीश कुमार सिंह, सी पी सिंह, हीरा सिंह, भावेश मिश्रा, वीरेंदर सिंह, महेश सुलतानिया, श्रीमती कृष्णा सुलतानिया, दिलीप साव, दीपक तिवारी, श्रवण कुमार, प्रदीप पांडे, धर्मेंदर पांडे, अशोक सिंह ,रणजीत पांडे अप्पू सिंह, राजेश झा, मुन्ना बरनवॉल, सुनील राय, सक्रिय रहे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
