बांग्लादेश(BANGLADESH): चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। वे लगातार चौथी बार PM होंगी। यह उनका पांचवा कार्यकाल होगा। छिटपुट हिंसा के बीच हुये आम चुनाव में अवामी लीग ने करीब 170 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है।
वहीं जातीय पार्टी ने 10 सीटें और 45 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। अनौपचारिक परिणामों का हवाला देते हुए ढाका ट्रिब्यून अखबार में छपी खबर के अनुसार रविवार शाम को मतदान खत्म हुआ।
इसके साथ ही मतगणना भी शुरू हो गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवाल के हवाले से बताया गया कि मतदान करीब चालीस फीसदी रहा।
मतदान समाप्त होने से एक घटे पहले आयोग ने कहा था कि दोपहर तीन बजे तक 27.15 फीसदी मतदान हुआ। साल 2018 के आम चुनाव में 80 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया था।
300 निर्वाचन क्षेत्रों में से 299 में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। आयोग ने एक उम्मीदवार की मौत के कारण एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री हसीना ने मतदान शुरू होने के तुरंत बाद ढाका सिटी कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनकी बेटी साइमा वाजिद भी उनके साथ थीं। हसीना 2009 से सत्ता में हैं और उनकी अवामी लीग ने दिसंबर 2018 में पिछला चुनाव जीता था। वह प्रधानमंत्री के रूप में लगातार चौथे कार्यकाल और पांचवां कार्यकाल हासिल करने के लिए तैयार हैं।
News ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट..
