धनबाद(NIRSA):अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मनिक बाखला ने मैथन स्थित अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की कालूबाथान ओपी क्षेत्र के पिंडराहाट के समीप सुनसान जगह पर फ्यूजन नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एकत्रित लोन का पैसा 41,730 रूपये, मोबाइल एवं अन्य सामग्री लिए दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों द्वारा लूट लिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर दिनांक 23 अक्टूबर को कांड में संलिप्त अपराधी अजहर अंसारी ,महबूब अंसारी ,आफताब अंसारी तीनों उर्मा के रहने वाले बताए जा रहे है। तीनों को गुप्त सूचना पर पकड़ा गया, पकड़े गए तीनों अपराधकर्मियों ने पूछताछ में अपनी संलिप्ता व्यक्त कर दी है और उसके निशानदेही पर कांड में लूटा हुआ रुपैया, मोबाइल एवं प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है।
तीनों अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने बताया की कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में है और अपराधियों पर नजर बनाई हुई है। किसी भी कीमत पर अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…