झरिया(JHARIYA): भौरा राजकीयकृत उच्च विद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले भर में शुरू होने वाले एमडीए अभियान का शुरुवात आज चासनाला सरकारी हस्पताल के डाॅ दिलीप कुमार ने केक काटकर किया, और इस अभियान की जानकारी बच्चो को दिया गया,
साथ ही डाॅ दिलीप कुमार ने स्कूली बच्चों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार की जानकारी दिया और एमडीए अभियान के दौरान अपने-अपने माता-पिता को फाइलेरिया से बचाव के लिए अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करने को कहा,
इस दौरान स्कूली बच्चों स्कूल प्रांगण में एमडीए अभियान का नाम का पिरामिड भी बनाया,,,
झरिया से NEWS ANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट…
