कतरासगढ में गुरु सत्ता के सूक्ष्म संरक्षण में सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।


सिन्दरी,(SINDRI) धनबाद – कतरासगढ़,गुरु सत्ता के सूक्ष्म संरक्षण में ,गायत्री परिवार कतरासगढ़ के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर कतरासगढ़ में बहुत सुंदर सावन महोत्सव का आयोजन किया गया l आयोजन में राजगंज, हरिणा एवं कतरास के आसपास के क्षेत्र के बहनों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया l सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्ति गीत से वातावरण सारगर्भित हो गया , तत्पश्चात “आत्मीयता विस्तार अभियान श्रृंखला” के अंतर्गत दीप से दीप जले- दिल से दिल मिले, अभियान के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । युग संगीत एवं पवित्र वैदिक मंत्र के उच्चारण के साथ सभी भाइयों – बहनों ने दीप से दीप जलाकर आपस में गले से गले मिलकर स्वस्थ एवं जीवंत समाज बनाने एवं प्रेम , सौहार्द ,सहयोग के वातावरण को विकसित करने का संकल्प लिया तत्पश्चात भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया l


NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *