धनबाद(DHANBAD)धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के बिच मोबाइल पर हुई बहस के बाद धनबाद की राजनीति गरमा गई है। कृष्णा के निमंत्रण पर जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय शुक्रवार को धनबाद पहुंचे। कृष्णा के घर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सरयू राय शुक्रवार को धनबाद पहुंचे। कृष्णा के घर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सरयू राय ने भाजपा प्रत्याशी को लेकर पुनर्विचार करने की नसीहत भी दी।
धनबाद सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होने खुद को आतुर नहीं बताया, पर यह भी कहा कि अगर कोई बिल्ली के गले में घंटी बांधने को तैयार हैं तो वे तैयार है । निर्णय धनबाद की जनता और हमारी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा को लेना है। बातचीत के दौरान पूर्व जियाडा अध्यक्ष विजय झा मौजूद थे।
यह पूछे जाने पर कि कुछ स्थानीय भाजपा विधायकों ने धनबाद से चुनाव लड़ने के लिए उनसे संपर्क किया है। सरयू राय ने कहा कि इस पर कुछ बोलना विश्वसनीयता के लिहाज से ठीक नही है। धनबाद से चुनाव लड़ने के लिए बहुत लोगों को फोन आ रहा है। निरसा पुर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी संपर्क कर धनबाद से चुनाव लड़ने पर मदद की बात कही है।हालांकि वे धनबाद से चुनाव लड़ने के लिए आतुर नहीं हैं।
सरयू राय ने कहा कि कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व को धनबाद से प्रत्याशी पर पुनर्विचार करने के लिए पत्र लिखा था। उन्होने उचित प्लेटफार्म पर अपनी बात रखी, पर नामांकन व चुनाव से पहले ही ढुल्लू महतो ने जिस तरह से कृष्णा अग्रवाल को भयभीत करने का प्रयास किया, इससे उनकी मंशा साफ जाहिर होती है। ढुल्लू महतो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जमशेदपुर के एक नेता के इशारे पर यह सब हो रहा है। ढुल्लू महतो ने निमंत्रण दिया है तो उनका निमंत्रण स्वीकार है।
सरयू राय ने कहा कि बीसीसीएल के एरिया 1 से 5 में ढूल्लू महतो का जिस तरह का अवैध वसूली का धंधा चल रहा है वह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है इस पर एड और आयकर विभाग को संज्ञान लेना चाहिए जिस तरह कोयले के धंधे में उन्होंने अकूत संपत्ति बना ली है इससे वे लोकसभा चुनाव में वोटो को भी प्रभावित कर सकते हैं इसको लेकर आयकर और एड को भी पत्र लिखेंगे चुनाव आयोग की संयुक्त टीम के अतीत पर पूरे मामले पर नजर रखनी चाहिए।
सरयू राय के बाद पर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने भी पलटवार किया जो पूछे जाने पर की सरयू राय ने धनबाद से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. ढुलू ने कहा लोकतंत्र है किसी को चुनाव लड़ने से रोका नहीं जा सकता चुनावी मैदान है जिन्हें लड़ना है. वह आ जाए सरयू राय के आरोप भाजपा प्रत्याशी ने कहा जिन्होंने जहां से पत्र लिखना है वह लिखें जिन्हें जो जांच करनी है वह कर ले जब आरोप ही गलत है तो जांच में कैसा भय? ढुल्लू ने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें सोशल मीडिया में कोई ऐसा पोस्ट किया है जिसमें उन्हें कृष्ण अग्रवाल के चिट्ठी प्रकरण की जमशेदपुर के एक विधायक के इशारे पर प्रतिफल बताया हो, उन्होंने कहा कोई भी मेरा सोशल मीडिया अकाउंट देख सकता है।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
