संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल जामताड़ा पहुंचे, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा…

जामताड़ा (JAMTADA): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संथाल परगना आयुक्त आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाताओं खास कर 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं का आकलन एवं मूल्यांकन हेतु 08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।

इससे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त के जामताड़ा भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर जिला बॉर्डर पर पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार के द्वारा स्वागत एवं अगुवाई किया गया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में शौचालय, बिजली, पेयजल, रैंप आदि का निरीक्षण किया एवं उक्त मतदान केंद्रों के कुल मतदाताओं, महिला मतदाता, पुरुष मतदाता, नए मतदाता, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता के बारे में संबंधित बी. एल०ओ०/ बी०एल० ओ० सुपरवाईजर से जानकारी ली एवं आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। आयुक्त द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केद्रों में मिलने वाली सुविधाओं आदि बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

इस क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने 08 नाला विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 99, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाबूपुर पूर्वी भाग, 100, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाबूपुर पश्चिमी, 111, सिंहवाहिनी उच्च विद्यालय कुंडहित पूर्वी भाग, 112, सिंहवाहिनी पश्चिमी भाग, 199, उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीपुर, 196, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांदो उत्तरी, 197, बांदो, दक्षिणी भाग का भ्रमण किया। इसके अलावा 09 जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 294, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतसाल, 298, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदलबनी पूर्वी एवं 299, उदलबनी दक्षिणी भाग का भी भ्रमण किया गया।

वहीं परिसदन भवन जामताड़ा आगमन पर प्रमंडलीय आयुक्त का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने उनका स्वागत किया एवं इस मौके पर जिला सशस्त्र पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जामताड़ा श्रीमति ममता मरांडी, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी श्री सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी श्री विधान चक्रवर्ती सहित जिला निर्वाचन कार्यालय जामताड़ा के कर्मी आदि मौजूद रहे।

NEWS ANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *