रांची(RANCHI)। साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव शुक्रवार को इडी कार्यालय नहीं पहुंचे। इडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए 19 जनवरी को उन्हें इडी कार्यालय बुलाया था।
इडी ने 17 जनवरी को साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को समन जारी किया था। साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में इडी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
इसी सिलसिले में इडी ने दूसरी बार साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। दरअसल 3 जनवरी को रांची, साहिबगंज, हजारीबाग में डीसी रामनिवास यादव, सीएम के प्रेस सलाहकार अ•िाषेक प्रसाद पिंटू और विनोद सिंह से जुड़े ठिकानों पर इडी ने दबिश दी थी।
इस रेड में साहिबगंज डीसी के कैंप कार्यालय से कई दस्तावेज समते अवैध कारतूस और लाखों रुपये बरामद किये गये थे। वहीं आर्किटेक्ट विनोद सिंह के ठिकानों से कई शेल कंपनियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। इसके बाद ही स•ाी को समन •ोज कर पूछताछ के लिए तलब किया गया था।
रांची स्थित इडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गयी
रांची। झारखंड में अवैध खनन, जमीन फर्जीवाड़ा, शराब घोटाला सहित अन्य मामले की जांच कर रही एजेंसी के रांची स्थित जोनल कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। अनुमान है कि इडी के खिलाफ आक्रोशित आदिवासी संगठन कार्यालय •ाी पहुंच सकते हैं। शुक्रवार को आदिवासी संगठनों ने सीएम हेमंत सोरेन को अस्थिर करने के प्रयास के आरोप में मोरहाबादी मैदान से राज•ावन तक मार्च किया और वहां धरना-प्रदर्शन किया। एहतियात बरतते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की तैनात की गयी थी। झारखंड में इडी ने मनी लांड्रिग के आरोप में सत्ता से जुड़े और नौकरशाहों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इडी के जोनल कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। वही कार्यालय को बैरिकेडिंग कर घेर दिया गया है। बता दें कि 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये इडी ने मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा था
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
