धनबाद(DHANBAD)निरसा।धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 में बाघमारा विधायक ढुलू महतो को टिकट मिलने के बाद उनके आवास चिटाही में लोगो का बधाई देने का तांता लगा हुआ हैं प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग बाधमारा के चिटाही ढुलू महतो के आवास में पहुँच रहें हैं और बधाईयां दे रहे है.
इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष सह चिरकुंडा नगर परिषद निवर्तमान उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह बाघमारा चिटाही पहुंचकर धनबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर जीत कि दी अग्रिम बधाई उनके साथ पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा भी उपस्थित रहे और उपस्थित कार्यकताओं ने गर्मजोशी से कहाअबकी बार 400 पार.फिर एक बार मोदी सरकार,इस दौरान मीडिया से बातें करते हुए जयप्रकाश सिंह ने क्या कह सुनिए जयप्रकाश सिंह के वक्तव्यों को…
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..