आसनसोल(ASANSOL) : पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर की रानीगंज इलाक़े में आज एक प्रतिष्ठित कंपनी के सोने के शोरूम में डकैतों के एक दल ने भरी दुपहरी धावा बोला। इस दौरान घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँचे तो डकैतों और पुलिस के बीच वहाँ काफ़ी देर तक मुठभेड़ हुई और दोनों ओर से कई राउंड की फ़ायरिंग भी हुई।
हालाँकि लगातार हुई फ़ायरिंग के बावजूद डकैत मोटरसाइकिल लेकर वहाँ से फ़रार होने में सफल रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो गोलीबारी में एक डकैत को काफ़ी चोट भी लगी है।
सूत्रों की मानें तो वे सोने की इस दुकान से कुछ ज़ेवरात भी ले जाने में सफल हुए हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और आम लोगों की भीड़ मौक़े पर जमा हो गई। पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, ]
लेकिन अभी तक किसी के पकड़े जाने की कोई ख़बर नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो क़रीब सात लोग यहाँ पहुँचे थे और सोने की दुकान में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बंदूक छीन कर काफ़ी समय तक दुकान में मौजूद रहे हैं और वहाँ लूटपाट की। घटना को लेकर पूरे इलाक़े में अफ़रातफ़री का माहौल है। पुलिस इलाक़े में लगे सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर आरोपीयो की तलाश में जुट गई है।
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
