जामताड़ा(JAMTADA): राष्ट्रीय राजमार्ग 419 है मिहिजाम में जाम । दोनों ओर लगी लंबा जाम। गर्मी में यात्री परेशान। पुलिस प्रशासन हाय हाय अपराधी को फांसी दो। पुलिस प्रशासन निकम्मी है। जैसे नारे लगाए जा रहा है।
दो माह बाद होने वाले चुनाव में में व्यस्त है एसपी और डीसी। मौके पर एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद है पुलिस के जवान। शौक सड़क पर रखकर बिलख बिलख कर रो रहे हैं लोग।
NEWS ANP के लिए जामताड़ा से R.P.सिंह की रिपोर्ट..
