जामताड़ा(JAMTADA): उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस महत्वाकांक्षी योजना में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। जिले में आधा दर्जन से अधिक योजना प्रगति पर है। लगभग लंबित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

डीसी ने कहा है की योजनाओं में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं हो। इसे विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करें। इसके लिए सतत निगरानी दल को निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने खराब चपानलों की मरमती एवं पानी पाइप लाइन का मरमत्ती करते रहे। लोगों को पेयजल की समस्या ना हो संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल राहुल प्रियदर्शी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए जामताड़ा से R.P.सिंह की रिपोर्ट..
