बाघमारा(BAGHMARA): गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी सी सी एल एरिया वन के सुरक्षा अधिकारी बी डी प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।इससे पूर्ब साक्षी आई टी आई प्रबंधन ने मुख्य अतिथि को बुके और अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बी सी सी एल के सुरक्षा पदाधिकारी बी डी प्रसाद ने कहा कि देश 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ।
लेकिन 26 जनवरी 1950 को देश का संबिधान लागू हुआ। देश की आजादी के लिए अनेक महापुरुषों ने बलिदान दिया। इसे हमें भूलना नहीं चाहिए।
हम लोग को मिलकर देश को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने साक्षी प्राइवेट आईटीआई के लिए संस्थापक एसपी चौहान को बधाई दी । उन्होंने कहा कि इस ग्रमीण सुदूरवर्ती क्षेत्र में लड़कों लड़कियॉ तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रोजगार पा रही हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रबंधक बीना भारती , तिलक चौहान, प्रिंसिपल संजय पासवान ,विजय चौहान , प्रमोद राम अशोक कुमार, श्याम कुमार इत्यादि लोग उपस्थित है..
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..