झरिया के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर MLA पूर्णिमा नीरज सिंह ने BCCL सीएमडी से की मुलाकात.. छह सूत्री मांग पत्र सौंपा..

धनबाद (DHANBAD): बीसीसीएल के कोयलाभवन मुख्यालय में माननीय सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की मौजूदगी में सीएमडी बीसीसीएल श्री समीरन दत्ता के साथ निम्नलिखित मुद्दों पर बात हुई तथा मांग पत्र सौंपा गया …

बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र, लोदना, पूर्वी झरिया क्षेत्र, कुसुंडा, पुटकी बलिहारी, बरोरा और ब्लॉक 2 क्षेत्र, पश्चिम झरिया जोन , पश्चिमी वाशरी जोन, गोविंदपुर क्षेत्र तथा सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत मृत बीसीसीएल कर्मियों के आश्रितों के लंबित नियोजन तथा अन्य आवश्यक मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन के संबंध में।

बीसीसीएल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी के वजह से मृत कर्मियों के आश्रितों का age assesment लंबित रहता है, रेडियोलॉजिस्ट बहाल हो तथा लंबित age असेसमेंट का मामला निष्पादित किया जाय। इसके उपरांत पीबी क्षेत्र के मृत कर्मी श्रवन कुमार पासवान के पुत्र गोपाल पासवान का मेडिकल बोर्ड दिनांक 8 जुलाई को बुलाए जाने की जानकारी सीएमडी द्वारा माननीय विधायक जी को दी गई

चांदमारी विक्ट्री पीट पर CISF की तैनाती जारी रखी जाय। जिससे चोरी पर अंकुश लगे। हाल के दिनों में उक्त क्षेत्र में कीमती सामानों की चोरी से जलापूर्ति प्रभावित है।

राजापुर प्रोजेक्ट से निकलने वाली भारी वाहनों से नई सड़क खराब हो रही है, इसका मेंटेनेंस बीसीसीएल करे।

गत दिनों कुजमा पैच में हुए ब्लास्टिंग से घायल लोगो और निर्दोष लोगो पर बीसीसीएल द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लिया जाए।

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, जेलगोरा का जीर्णोधार, आधारभूत संरचना का विकास तथा अन्य आवश्यक कार्य के क्रियावयन के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया जाय।
सीएमडी समीरन दत्ता ने उक्त बातो पर अमल करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए माननीय विधायक जी को तीन दिनों के अंदर अग्रेतर कारवाई से अवगत करवाने का आश्वासन दिया।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, मुन्ना सिंह, सुभाष सिंह, भुवनेश्वर सिंह, दिलीप कुमार झा, उमाशंकर शाही, मल्लू सिंह, आदि उपस्थित थे..

NEWS ANP के लिए सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *