धनबाद (DHANBAD): लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को विजय बनाने को लेकर RCMU ने पुटकी के कच्छीबलिहारी कोलयरी मे की नुकड़ सभा का आयोजन किया,
अनुशासन समिति के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह.यूनियन नेता एके झा कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री एकके झा ने कोल मजदूरों से अपील करते हुए कहा की आगामी 25 तारीख को आप अपना मत का प्रयोग अवश्य करें.
और और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को भारी मतों से विजय बनाए. वही केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा की मोदी सरकार हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद मे जनता उलझा कर रखी है. देश मे बेरोजगारी महगाई के मार से जनता त्राहिमाम है कोलसेक्टर सहित अन्य कंपनियों को प्राइवेट हाथों में दे दिए है. आने वाले समय मे जनता मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेंगी. इंडिया गठबंधन बहुमत की सरकार बनाएगी..
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश की रिपोर्ट
