रामगढ(RAMGARH): अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रजरप्पा मंदिर का सजाया-संवारा गया है।
कोलकाता से फूल मंगाये गये हैं। रंग-बिरंगी रोशनी से नहाते मंदिर परिसर में 22 जनवरी को 11 हजार दीये जलाये जायेंगे। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा, शुभाशीष पंडा एवं छोटू पंडा ने साझा तौर पर कहा कि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी।
श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद भंडारा रूपी प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश पंडा ने कहा कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के सौजन्य से छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में प्रोजेक्टर लगाया जायेगा, ताकि श्रद्धालु ऐतिहासिक पल का लाइव टेलीकास्ट देख सके।
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
