Pushpak Train Accident: ‘मैंने खुद देखा, किसी ने चेन खींची और…’, पुष्पक ट्रेन हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने क्या-क्या बताया?…

Pushpak Train Accident: ‘मैंने खुद देखा, किसी ने चेन खींची और…’, पुष्पक ट्रेन हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने क्या-क्या बताया?…

महाराष्ट्र (MAHARASHTRA): महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बीते बुधवार (22 जनवरी) बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई. आग लगने की अफवाह पर ही ट्रेन से कई लोग कूद गए और दूसरी पटरी पर आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गए. दरअसल, जलगांव में रेलवे स्टेशन से आगे लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में हुआ. ब्रेक लगाने के पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से चिनगारी निकलने लगी, जिस पर यात्रियों को लगा कि आग लग गई है और फिर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके वजह से कुछ यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींच दी…..

इस भयावह हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने सारी बात बताई है. लोगों ने बताया कि कुछ यात्री एक ओर से पटरी पर कूद गए, जबकि अन्य दूसरी ओर से पुलिया की दीवार के पास उतर गए. जो यात्री पटरी पर कूदे थे, वे उस पटरी पर तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए.

‘खुद देखा कर्नाटक एक्सप्रेस के नीचे आ गए लोग’- प्रत्यक्षदर्शी
इस संबंध में एक यात्री ने मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन दोपहर के समय जलगांव स्टेशन से गुजरी और पचोरा के पास पहुंची.’’ उसने बताया कि जब ब्रेक लगाए गए तो कुछ यात्रियों ने ट्रेन के पहियों से चिनगारी निकलते देखी, जिससे उनमें दहशत फैल गई. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने कहा, ‘‘कुछ यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींच दी और पटरी पर उतर गए, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.’’ उसने कम से कम दो यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस के पहियों के नीचे आते देखा.

कम से कम 12 यात्रियों की मौत
एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘कुछ यात्रियों ने बताया कि आठ से नौ लोगों की मौत हुई है. पुष्पक एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा समय के बाद आगे की यात्रा पर रवाना हुई.” वहीं, अधिकारियों ने जानकारी दी कि उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आग लगने की घटना के कारण घबराहट में ट्रेन से कूदने वाले कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई. वे पास की पटरियों पर एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गए….

NEWSANP के लिए महाराष्ट्र से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *