झरिया(JHARIYA): किसी भी कीमत पर बस्ताकोला क्षेत्र में एमडीओ मोड लागू नहीं होने देंगे इसके लिए जोरदार आंदोलन करेंगे।
उक्त बातें संयुक्त मोर्चा के नेता और सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष आनंद महिपाल और रामकृष्ण पाठक ने बेरा, दोबारी कोलियरी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को कही।
उन्होंने कहा कि लोदना के बाद अब बस्ताकोला क्षेत्र में भी प्रबंधन की ओर से इसे लागू करने की योजना है, हम लोग उनकी मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे। आज से पूरे कोलियरी क्षेत्र में प्रदर्शन किया जा रहा है। आने वाले दिन में पूरे कोल इंडिया में इस लड़ाई को ले जाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रबंधन निजीकरण करने के लिए तैयारी कर चुकी है जिसका उदाहरण एमडीओ मोड़ है। इस नीति को आने से सभी सार्वजनिक उद्योग निजी मालिक के हाथों में चला जाएगा। मजदूरों के ऊपर छटनी का तलवार लटक जाए। इसलिए इसके खिलाफ सभी को गोलबंद होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है ।
मौके पर महेश कुमार, मनोज यादव, प्रभास पाल, भारत सिंह, विक्रम कुमार पासवान, मुकेश कुमार महतो, आशीत चटर्जी, आनंद लाल महतो, आनंद लाल कोरा, राजेश कुमार सिंह, तरुण कुमार माजी, लीला चौहान, राम बदन राम,पवन झा, नरेश रजक आदि थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट..
