झारखण्ड: पाकुड़ में पहाड़िया ग्रामीणों का 15 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन..

पाकुड़(PAKUD): 15 सूत्री मांगो को लेकर जिले के हजारों पहाड़िया ग्रामीणों ने हिल एसम्बाली पहाड़िया महासभा के बैनर तले समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।

आयोजित धरना प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के शिवचरण मालतो, डेबिड मालतो, वैजनाथ पहाड़िया, धर्मेंद्र मालतो, मोतीलाल पहाड़िया, कालु पहाड़िया, जबरा पहाड़िया, नारायण पहाड़िया, धमरीज पहाड़िया आदि कर रहे थे।

आदिम जनजाति पहाड़िया ग्रामीणों ने सिद्धो कान्हु मुर्मू पार्क से जुलुस निकाला और समाहरणालय पहुंचकर यहां अपने मांगो के समर्थन एवं शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना दिया।

धरना प्रदर्शन के उपरांत जिले के सभी आदिम जनजाति पहाड़िया गांव में रह रहे लोगो को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से आच्छादित करने, झारखंड आदिम जनजाति प्राधिकरण नियमावली को लागु करने, संथाल परगना प्रमंडल के पाकुड़, साहेबगंज, दुमका एवं जामताड़ा में विशिष्ठ पहाड़िया पदाधिकारी एवं क्षेत्रिय पयर्वेक्षक बहाल करने, झारखंड राज्य आदिम जनजाति आयोग का गठन करने, आदिम जनजाति के नाम से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, संथाल परगना प्रमंडल के राजमहल पहाड़ी का लीज पट्टा एवं क्रशर बंद करने, राज्यसभा, विधानसभा एवं लोकसभा के लिए आदिम जनजाति पहाड़िया के लिए आरक्षित सीट घोषित करने, पहाड़िया पेंशन योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह पांच हजार रूपये पेंशन का भुगतान करने, हिरणपुर, गोपीकांदर, काठीकुंड, धमनी, बोरियो एवं बांझी में बीए तक की पढ़ाई सुनिश्चित करने एवं सभी मीडिल स्कुलों को हाईस्कुल में अपग्रेड करने, बीजीआर एवं डीबीएल कोल कंपनी में अमड़ापाड़ा के विस्थापित एवं प्रभावित आदिवासी एवं पहाड़िया परिवारों को बुनियादी सुविधाए मुहैया कराने की मांग से संबंधित राष्टपति को प्रेषित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *