
जुलूस शिवलीबाड़ी बड़ी मस्जिद से निकलकर गलफरबाड़ी मोड़ पहुंचा। जहां से तालडांगा की ओर रवाना हो गया।इस दौरान शिवलीबाड़ी बड़ी मस्जिद के मौलाना मसूद अख्तर ने कहा की आज मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पैंगम्बर मिलाद उन नबी का जन्मोत्सव मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर जुलूस निकाल हमलोग खुशी का इजहार कर रहे हैं।

उन्होंने पूरी दुनिया को अमन, चैन व शांति का पैगाम दिया था, उनका मानना था कि लोगों में सबसे बेहतर इंसान वही है जो दूसरों को मदद करें। इसी को अगर सभी पालन करें तो पूरे विश्व में अमन शांति हमेशा कायम रहेगा इस भाईचारे के पैगाम को लेकर जन्म उत्सव मना रहे हैं।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट ..