पाकुड़(PAKUD): प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री मिसफीका हसन,भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ,भाजपा नेता बाबुधन मुर्मु,दानियल किस्कू सहित अन्य उपस्थित थे…
मिसफीका हसन ने कहा कि पाकुड़ में भी आज से विकसित भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है… लोकसभा चुनाव दस्तक दे चुकी है…संकल्प पत्र जारी होने की हमारे भारतीय जनता पार्टी का जो कार्यशाली है और समावेशिका यह प्रमुखता से रहती है…और इसके लिए हर एक जन-जन का सुझाव की जा रही है…
लोगों का सुझाव लिया जा रहा है एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी हुआ है…नमो ऐप भी डाउनलोड करके लोगों को आने वाले दिन में केंद्र सरकार लोगों की है वह अपनी बातों को रखने का काम करेंगे…संकल्प पत्र की बात कीजिए प्रत्येक घर में पहुंचने का काम करते हैं…
कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जिसने विकसित भारत की परिकल्पना की है और इसे पूरा करने का वादा भी किया है…देश की आजादी का यह अमृत काल चल रहा है और यह भारत के इतिहास का वह कालखंड है…
जब देश विकास में एक लंबी छलांग लगा ने जा रहा है…और इसी परिकल्पना के आधार पर भाजपा ने ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी ‘ संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारम्भ करने जा रही हैं…जिसका उद्देश्य है जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा मोदी जी तक पहुँचाना…ताकि वे भाजपा के विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सकें…आकांक्षा संग्रह अभियान कार्यक्रम जनता के समर्पण और विश्वास का प्रमाण होगा…
वही भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा विकसित भारत मोदी की गारंटी योजना का शुभारंभ जिले से हो रहा है…हम हर घर तक पहुंचेंगे हर घर में दस्तक देंगे… हर चौखट तक जाएंगे और लोगों के सुझाव इस देश को बनाने में किस प्रकार हो सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान आज से शुरू हो रहा है…और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पाकुड़ जिले के सभी 813 बूथों पर जाएंगे और लोगों से सुझाव मांगेंगे…और यह लिखित सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सीधे वहां तक पहुंचेगी…ताकि हमारी घोषणा पत्र जो संकल्प पत्र है हमारा उसे संकल्प पत्र में सारे चीजों का समावेश किया जा सके
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
