पाकुड़(PAKUD) खाताधारियों के साथ फजीर्वाड़ा किये जाने को लेकर मुफसिल थाने की पुलिस ने पोस्टमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त जानकारी मुफसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने दी। उन्होने बताया – कि दिवाकांत मंडल के लिखित शिकायत पर थाने में कांड संख्या 48/24 व भादवी की धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471 के तहत केदारनाथ मजुमदार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि केदारनाथ मजुमदार डाकघर में पोस्टमास्टर रहते हुए खाताधारियों का फर्जी खाता खोलने एवं लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी के नाम पर राशि गबन कर लिया था और दिवाकांत मंडल के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
