धनबाद(DHANBAD): मंडल कारा में बंद गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड मामले में केस आइओ विनय कुमार ने बुधवार को तीन अपराधियों को तीन दिन की डिमांड पर लिया है, उन्हें सरायढेला थाना में रखा गया है।
इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बुधवार को कोर्ट में डिमांड के लिए अर्जी दी थी कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार करते हुए आरोपी रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो, सतीश साव उर्फ गांधी, विकास रवानी और बजरंगी को रिमांड पर दिया है।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि पुलिस जेल से ले जाने से पहले तीनों का मेडिकल जांच कराएगी, उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, उन्होंने वकील व परिजनों से मिलने की अनुमति दी जाएगी। वापस करने से पहले भी तीनों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी
ज्ञात हो कि अमन सिंह की हत्या के बाद ही पुलिस ने आरोपी रितेश यादव को 5 दोनों के रिमांड पर लेकर उसे पूछताछ की थी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ और सतीश साहू उर्फ़ गांधी बजरंगी का नाम सामने आया था। अब पुलिस फिर से रितेश के साथ गांधी और बजरंगी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमन सिंह को रितेश ने गोली मारी और उसका पूरा सबूत पुलिस के पास है जब रिमांड पर लिया गया तो अन्य लोगों की संलिप्तता जाहिर हुई अब तीनों को थाना में रखकर एक दूसरे के सामने सभी से पूछताछ की जाएगी इसमें किसी ने भी झूठ बोला तो उसकी बातों को बताया और इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा ।
सूत्रों ने बताया कि रितेश ने गोली मारने की बात कबूली है लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अमन सिंह की हत्या क्यों की गई इस हत्याकांड में जेल में बंद बंधिया का कोई विवाद था या बाहर से किसी अपराधी या अन्य के इशारे पर इसे अंजाम दिया गया है।
रितेश यादव सतीश शाह उर्फ गांधी विकास बजरंगी को रिमांड पर लेने के बाद तीनों को सरायडेला थाना में रखा गया है साइड जिला थाना की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है किसी भी बाहरी के बिना कारण थाना में आने पर रोक लगा दी गई है बाहरी मुख्य गेट पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है
वही लगातार अमन सिंह की हत्याकांड के बाद उपायुक्त ने आदेश जारी की है कि प्रतिदिन एक पुलिस पदाधिकारी वह एक जिला प्रशासन के पदाधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर जेल में औचक निरीक्षण किया गया और कई वार्ड की तलाशी ली गई हालांकि कोई आपत्तिक जनक सामान नहीं मिला।
सोनाली और मालती को पेश करने का आदेश
धनबाद जेल में बंद अमन सिंह की कत्थक महिला मित्र सोनाली सिंह व एक अन्य मालती टुडू के विरुद्ध जेल में मोबाइल रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में मुकदमा चलाया जाएगा। बुधवार को दोनों को इस मामले में न्यायिक हिरासत में लेने की प्रार्थना मामले के अनुसंधान करता ने अदालत से की है। इस पर अदालत ने दोनों के विरुद्ध स्थापना वारंट जारी कर जेल प्रशासन को दोनों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया दोनों पूर्व से ही दूसरे मुकदमे में जेल में बंद है।
News ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट..