धनबाद(DHANBAD)निरसा।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निरसा अनुमंडल की पुलिस अवैध लोटरी बेचने तथा निर्माण करने वालों के खिलाफ शिकांजा कस दिया है। कालूबथान के बाद अब चिरकुण्डा थाना क्षेत्र के जूनकुदर फाटक में अवैध लोटरी के साथ विक्रेता असरफ अली अंसारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने मैथन स्थित अनुमंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चिरकुंडा थाना अंतर्गत जूनकुदर फाटक स्थित असरफ अली अंसारी के पान दूकान में अवैध लोटरी बेचा और इसका कारोबार किया जा रहा है। उसी सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें असरफ अली अंसारी के पान दूकान से नागालैंड नाम का प्रिंट अवैध लोटरी, ओपो कंपनी का मोबाइल फोन, जिसमें लॉटरी का रिजल्ट, 700 रुपये नगद जब्त किया गया। गिरफ्तार असरफ अली अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजनें की प्रक्रिया किया जा रहा है। छापेमारी दल में चिरकुण्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, लालजीत उरांव, निरंजन कुमार सिंह, सुरेश सिंह, अरुण कुमार एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..