बाघमारा(BAGHMARA): केशरगढ़ जमुनिया नदी साइड में अवैध खनन के दौरान मंगलवार की देर रात चाल धसने से आधा दर्जन लोगों के दबने की चर्चा है घटना की दिनभर इलाके में चर्चा होती रही, कुछ लोगों का कहना था की घटना स्थल पर दबे लोगों को उनके परिजन बाहर निकाल कर ले भागे है।
इलाके में चर्चा है कि इस घटना में महुदा क्षेत्र के रहने वाले एक अल्पसंख्यक व्यक्ति की मौत हुई है,लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटनास्थल के आसपास कई जगह होते हैं अवैध खान
केसरगढ़ से लेकर जमुनिया नदी के तट पर सैकड़ो अवैध खदानें संचालित है घटना के बाद अवैध खदानों में सन्नाटा पसरा है।
जानकारी बाघमारा सीईओ व पुलिस को नहीं है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि घटना को लेकर अफवाह फलाई है,
किसी ने थाना में कोई शिकायत नहीं की है इस संबंध में स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ ने घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है
बाघमारा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने कहा कि केशरगढ़ में कहीं कोई चाल नहीं धंसी है। 6 लोगों के दबने की घटना महज अफवाह है। छानबीन के दौरान कहीं साक्ष्य नहीं मिला इस संबंध में बाघमारा के अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने कहा कि घटना घटने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।
News ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….