नई दिल्ली(NEW DELHI): पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 24 घंटे में ही 1,55,109 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इससे पहले, देश की टॉप-500 में से 24 सेक्टर्स की 192 कंपनियों ने 90 हजार से अधिक इंटर्नशिप मौकों की पेशकश की थी। कंपनियों की ओर से 45% मौके देश के पांच राज्यों के लिए हैं। सबसे अधिक 10 हजार से ज्यादा मौके महाराष्ट्र के जिलों – के लिए पेश किए गए हैं। देश के सभी राज्यों के 737 जिलों में 90 हजार से अधिक इंटर्नशिप के मौके उपलब्ध कराए गए हैं.
पायलट प्रोजेक्ट के पहले दिन केवल चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड व तेलंगाना के सात जिलों में तीन सेक्टर के लिए ही 1,077. एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल, फार्मा, पेट्रोलियम, ऊर्जा, यात्रा एवं आतिथ्य, फूड, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं सहित 24 सेक्टर के लिए देश के सभी राज्यों के 737 जिलों में 90 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप की पेशकश की गई हैं।
NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट

