विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 को संबोधित करते हुये PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति भारत को एक विकसित राष्ट्र बनायेगी। उन्होंने कहा, डेटा की गणना करने वाले लोग सोच सकते हैं कि यह असंभव है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह लक्ष्य भले ही बड़ा हो, असंभव नहीं है। PM मोदी ने कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद को याद कर रहा है, उन्हें नमन कर रहा है। स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर बहुत भरोसा था। स्वामी जी कहते थे कि मुझे युवा पीढ़ी पर भरोसा है, मेरे कार्यकर्ता युवा पीढ़ी से आएंगे…
PM मोदी ने कहा कि जैसे विवेकानंद जी को आप पर भरोसा था, मुझे भी विवेकानंद जी पर भरोसा है। मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है। स्वामी विवेकानंद ने भारत के युवाओं के लिये जो भी सोचा और कहा है, उस पर मुझे पूरी आस्था है। भारत आज कितने ही सेक्टर्स में अपने लक्ष्यों को तय समय से भी पहले हासिल करके दिखा रहा है। भारत की युवा शक्ति विकसित भारत का सपना जरूर साकार करेगी। इससे पहले, विकसित भारत युवा नेता संवाद के दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने भारत मंडपम में जुटे युवाओं को बताया कि टेक्नोलॉजी आज की पहली जरूरत है..
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट