धनबाद(DHANBAD) || हजारीबाग गाँधी मैदान में परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi के कार्यक्रम में धनबाद सांसद Dhullu Mahto अपने समर्थको के साथ हजारों चारपाहिया वाहन का काफिला के साथ शामिल हुए, पूरा रास्ता ढूलू महतो जिन्दाबाद के नारे से गुंजायमान हो उठा।
इससे पहले सांसद प्रतिनिधि शत्रुधन महतो तोपचांची GT रोड में सभी चारपाहिया वाहन को लाइन लगवाकर सभी समर्थको एक जगह एकत्रित कर सांसद के पहुंचने पर उनके साथ हजारीबाग के लिए रवाना किया l
NEWS ANP के लिए नोरेन की रिपोर्ट ||