रांची(RANCHI) : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को जेल में ऐशो-आराम की जिंगदी बसर कर रहा है। पलामू सेंट्रल जेल में बंद दिनेश गोप आम कैदियों की तरह नहीं रहता। उसे जेल में ही सारी सुख-सुविधाएं मुहैया कराई गयी थी। उसे हर तरह से VIP ट्रीटमेंट मिल रहा था। उसे कई कमरे दिये गये थे। पूजा करने के वस्ते तक रूम अलग था। यही नहीं, जेल के भीतर भी कपड़े से लेकर जूते तक इंटरनेशनल ब्रांड के पहन रहा था। यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ तब बीते बुधवार को पलामू के डीसी शशि रंजन और पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने अचानक जेल में रेड मारी।
यह रेड आगामी पर्व-त्योहार को लेकर की गयी। जेल के एक-एक वार्ड को खंगाला गया। इसी दरम्यान दिनेश गोप को मिल रही सारी सुविधाओं का खुलासा हुआ। हालांकि, इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान जेल से नहीं मिला, पर सुप्रीमो की सुविधाएं देख रेड करने गये DC और SP दोनों दंग रह गये। उन्होंने मामले में जेल प्रबंधन को शो-कॉज करने की बात की है।
इधर, पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक भागीरथी कारजी ने मीडिया को बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान दिनेश गोप को कमरे मुहैया कराये गये थे।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट