बजाओ ढोल स्वागत के,मेरे घर राम आए हैं, राममय हुआ बैंक मोड़, शांति भवन से निकली भव्य शोभा यात्रा..

धनबाद(DHANBAD): अयोध्या में रामलला जन्मभूमि मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। शहर की हृदयस्थली बैंक मोड़ के शांति भवन स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को भव्य राम ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गई।

प्रातः 8 बजे शांति भवन से 1100 भक्त राम ध्वजा लेकर निकले। शोभा यात्रा में घोड़े की बग्घी पर सवार भव्य राम दरबार, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की वेशभूषा में सजे बच्चें, घोड़े, ताशा पार्टी, डीजे, केसरिया पगड़ी में रामभक्त, आतिशबाजी, होली के रंग आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए थे ।

शोभा यात्रा बैंक मोड़, पुराना बाजार, शक्ति मंदिर, धनसार चौक होते हुए पुनः शांति भवन को लौटी। शक्ति मंदिर कमिटी द्वारा यात्रा के लिए चाय पानी का इंतजाम किया गया। दिन के 11:30 बजे से आचार्य रविन्द्र तिवारी एवम उदय तिवारी द्वारा अखण्ड रामायण पाठ शुरू किया गया, जो अगले दिन तक चलेगा।

सोमवार को को अयोध्या में राम लला के प्राणप्रतिष्ठा के वक्त शांति भवन मंदिर परिसर में आचार्यों द्वारा शंखनाद किया जाएगा, तथा प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया जाएगा। फिर संध्या 1008 दिए प्रज्वलित किए जायेंगे, साथ ही सुंदरकांड का पाठ, भजन संध्या एवम महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर पूरे बैंक मोड़ क्षेत्र की अलौकिक विद्युत सज्जा की गई है। कार्यक्रम में पंडित उदय तिवारी, महंत पाण्डेय, श्रीराम भट्टर, रामकुमार अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, आशिनी सिंह, पूर्व मेयर इंदू देवी, हेमंत गुप्ता, विनोद अहूजा, संजय अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, मनोहर सोनी, दीपेश चंचनी, अनिल जैन, निलेश अग्रवाल, सुधीर गोयल, दीपक सोनी, पिंकी गुप्ता, सुंदर गोयल, शीतल गोयल, प्रमोद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, अनिल मित्तल, आशा मित्तल, राहुल सिंह, सन्नी सलूजा, ओम अग्रवाल, पंकज रस्तोगी, संतोष जालान, अशोक गुप्ता, मनोहर सोनी, रूपकिशोर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सुरेंद्र रजक, डीके सिंह, आदि मौजूद थे।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *