पटना(PATNA): पटना 30 करोड़ की लागत से बन रहा कॉमन सर्विस सेंटर, थियेटर से लेकर ओपन एयर कैफे तक का उठा पाएंगे लुत्फ का मीठापुर एजुकेशनल हब के रूप में जाना जाता है. इसकी वजह है कि यहां 6 से अधिक यूनिवर्सिटी और संस्थान हैं. अब यहां स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSS) बनाया जा रहा है. यह CSS जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें एक ही जगह पर बैंक से लेकर पार्लर तक की सुविधा मिलेगी. G+2 इस बिल्डिंग को, जिसे 30 करोड़ रुपए की लागत से 26 हजार वर्गफुट क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि यहां ओपन एयर कैफे और ओपन एयर थिएटर की भी सुविधा उपलब्ध होगी. मीठापुर का यह इलाका मेट्रो से भी जुड़ेगा जिससे यहां आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा.
मीठापुर STP से कनेक्ट होगा ड्रेनेज
पटना स्मार्ट सिटी के MD अनिमेष कुमार पराशर के अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. बैंक, पोस्ट ऑफिस, ATM से लेकर यहां अन्य यूटिलिटी की चीजों का यहां इंतजाम होगा. इसे जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें प्रॉपर ड्रेनेज का भी काम होगा और पास के मीठापुर STP से भी कनेक्ट किया जाएगा. यहां जल जमाव की स्थिति ना हो इसके लिए कॉमन ड्रेनेज फैसिलिटी भी दी गई है. मीठापुर का एरिया इंस्टीट्यूशन से भरा हुआ है, तो स्टूडेंट्स की डिमांड को पूरा करने के लिए इस कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
ग्राउंड फ्लोर पर पोस्ट ऑफिस, बैंक और ATM
इस सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर पोस्ट ऑफिस, नगर निगम ऑफिस, बैंक, ओपन एयर थिएटर, ATM और पब्लिक कोर्टयार्ड की भी व्यवस्था होगी. वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर कन्विनियंस स्टोर, जनरल शॉप, स्टेशनरी शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी. इसके अलावा सेकेंड फ्लोर पर किचन एंड स्टोर, दीदी की रसोई और ओपन एयर कैफे का निर्माण किया जा रहा है. इस पूरे G+2 बिल्डिंग के हर फ्लोर पर पुरुष और महिलाओं के लिए बाथरूम भी बनाए जाएंगे.
NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट

