Patna News: सात दिवसीय पुस्तक मेला साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन….

Patna News: सात दिवसीय पुस्तक मेला साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन….

पटना(PATNA):हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 के बाद अब पटना के गांधी मैदान में 21 से 27 मार्च 2025 तक पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यशालाओं, संगोष्ठियों और सम्मेलनों के माध्यम से देशभर में पुस्तक- संस्कृति एवं पठन-प्रवृत्ति को बढ़ावा देने की प्रयास की जाएगी।

इस वर्ष पटना पुस्तक महोत्सव में, एनबीटी द्वारा लगभग 300 पुस्तक स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें संपूर्ण भारत के प्रकाशकों एवं प्रदर्शकों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी इन स्टॉलों पर देशभर की भाषाओं, विधाओं, लेखकों व भौगोलिक क्षेत्रों से पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा।

कई गतिविधियों का होगा Patn
सात दिवसीय महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र है बच्चों का कोना पटना पुस्तक महोत्सव के दौरान प्रतिदिन, बच्चों का यह कोना मज़ेदार गतिविधियों, कार्यशालाओं और विशेष रूप से बच्चों के लिए तैयार किए गए सत्रों जैसे कठपुतली, कथावाचन, कविता, रंगमंच आदि से गुलज़ार रहेगा। कुछ मुख्य आकर्षणों में मधुबनी बिहार की पारंपरिक कला से संबंधित कार्यशाला, युवा कवि-सत्र तथा 22 मार्च, 2025 को बिहार दिवस समारोह पर आधारित कला प्रतियोगिता शामिल हैं। 23 मार्च 2025 को नालंदा संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । यह एक दिवसीय कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने वक्ताओं को विचार-विमर्श, परिचर्चा तथा पाठकों से बातचीत करने के लिए मंच प्रदान करेगा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फि़ल्म समीक्षक, विनोद अनुपम संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले प्रतिष्ठित व1ताओं की सूची में शामिल हैं। पटना पुस्तक महोत्सव में प्रसिद्ध भारतीय उपन्यासकार, कवि व हास्य अभिनेता शंभू शिखर जैसे कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी शामिल हैं.प्रात: 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक है। सभी के लिए प्रवेश नि: शुल्क है।

NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *