पाकुड़(PAKUR): में राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज पाकुड़ पहुचेगी.राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी.तैयारी अंतिम चरण में है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय-यात्रा पश्चिम बंगाल होते हुए आज झारखंड की सीमा पर पाकुड जिला में प्रवेश करेगी,बंगाल-झारखंड के बॉर्डर स्थित पाकुड़ जिले के पत्थरघट्टा के पास कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे.
इसके बाद नसीपुर गांव में विशाल जनसभा को संम्बोधित करेंगे,कार्यक्रम स्थल का प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने निरीक्षण किया और तैयारी का जायजा लिया.तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है,कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है.कार्यकर्ताओ में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.राहुल गांधी की न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता जुटे है.यात्रा की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता कई दिनों से खूब मेहनत कर रहे हैं.
सड़कों व चौक चौराहों पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़े होडिंग, बैनर, झंडे लगवाए गए हैं.पाकुड ,तोड़ाई, हिरणपुर मुख्य सड़क पर झंडों, होडिंग व पोस्टर से पटे पड़े हैं,राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से अपनी यात्रा शुरू करेंगे,वे रामपुरहाट में लोगों को संबोधित करते हुए नलहाटी, मुरारोई और राजग्राम में होते हुए दोपहर में पाकुड में प्रवेश करेंगे,जनसभा के बाद राहुल गांधी शहर होते हुए ये यात्रा आगे बढ़ेगी.
आज शाम को ये यात्रा हिरणपुर के तोड़ाई स्थित लिटिल फ्लावर चर्च प्रांगण पहुंचेगी,जहां यात्रा को थोड़ा ब्रेक दिया जाएगा,यहां जलपान की व्यवस्था की गई है.जलपान के बाद ये यात्रा हिरणपुर मुख्यालय होते हुए लिट्टीपाड़ा के रामपुर रवाना होगी,जहां राहुल गांधी के रात्रि विश्राम करने की योजना है,वही लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रामपुर मैदान में राहुल गांधी के ठहराव के लिए टेंट बनाया गया है,वही राहुल गांधी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये है…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
