पाकुड़(PAKUD): इस दौरान यहाँ साइडिंग परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया…जहाँ लोगो ने कार्यक्रम को देखा…कार्यक्रम में पीएसपीसीएल के अधिकारी,डीबीएल कोल कंपनी के वरीय अधिकारी,
रेलवे के अधिकारी सहित अन्य शामिल हुए…कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा निर्त्य भी प्रस्तुत किया गया…गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल से अब कोयला ढुलाई में गति आएगी…अब यहाँ से रोजाना पहले से ज्यादा कोयला रैक की ढुलाई किया जाएगा…
बताते चले कि यहाँ पीएसपीसीएल रेलवे साइडिंग है…और पीएसपीसीएल की एमडीओ डीबीएल के द्वारा ट्रांसपोटिंग कर अमड़ापाड़ा से कोयला को लोटामारा रेलवे साइडिंग लाया जाता है और फिर यहाँ से कोयला लोड कर रेल रैक के जरिये पंजाब भेजा जाता है…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
