पाकुड़(PAKUD)पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है…पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बंगाल बॉर्डर से लूट ,छिनतई सहित अन्य मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है…साथ ही एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है…पाकुड़ नगर थाना अंतर्गत किताझोर के पास से शहर की एक जूता व्यवसायी के साथ कुछ माह पूर्व हुई छीनतई की घटना के बाद घटना में संलिप्त एक फरार आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल की सीमा से गिरफ्तार किया है…वही उसके पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है…
नगर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि जूता व्यवसाय के साथ हुई घटना के बाद पुलिस ने टॉयलेट कार्रवाई करते हुए घटना में रेकी करने वाले एक को पूर्व में ही गिरफ्तार कर दिया था…वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के बॉर्डर से एक आरोपी हाशिम अख्तर उर्फ राहुल शेख जो कि बल्लभपुर का रहने वाला है… उसे गिरफ्तार किया है गया है…उसके पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है…
एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने व्यवसाय संतोष केजरीवाल के स्टाफ से छीनतई और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मो0 बेलाल के घर में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता की बात कबूल की है…एसडीपीओ ने कहा कि उक्त कांड में फरार आरोपी बचे हुए दो आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द किया जाएगा…वहीं मौके पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे…
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट