पाकुड़(PAKUD) में लोकसभा चुनाव को लेकर आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है.इसकी जानकारी मिडिया के माध्यम से आम लोगों को डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल और एसपी प्रभात कुमार ने दी.डीसी आचार संहिता लगने के बाद कई तरह की जानकारी दिया.उन्होने कहा की पाकुड़ जिला में तीन विधानसभा है जिसमे में 1 हजार 14 मतदान केंद्र है…
डीसी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनाव लड़ने के तरीके,प्रचार प्रसार करने का तरीका का अनुपालन चुनाव आयोग द्वारा निर्देश पर किया जायेगा…इस बार के चुनाव में सोसल मिडिया पर खास नजर रखा जायेगा.
जिले में जनप्रतिनिधियों के होल्डिंग लगे हुए उन सभी होडिंग को हटाने का निर्देश दिया गया है…पाकुड़ जिला राजमहल लोकसभा अंतर्गत आता है…राजमहल लोकसभा में अंतिम चरण में मतदान होगा…दूसरे जिलों से भी मतदान कर्मियों को लिया जाएगा…साथ महिला कर्मियों को भी लगाया जाएगा…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
