धनबाद(DHANBAD)जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 मार्च 2024 को जिला के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके तहत निपनिया मे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दीदी लोगो ने चुनाव से संबंधित रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।वहीं बाघमारा के कुँवरडीह में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में 10 एसएचजी की दीदियों द्वारा कई अन्य गतिविधियां कर शपथ लिया गया।

साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के कैंडिडेट द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दीदी लोगो ने चुनाव से संबंधित रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।इसके अलावा विभिन्न बूथों पर चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, समेत कई अन्य गतिविधियां की गई। इन सभी गतिविधियों का लक्ष्य है कि शत प्रतिशत वोटर मतदान के दिन अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
चुनावकापर्व
Desh_ka_Garv
Lok_Sabha_Election_2024
Team_PRD_Dhanbad
