(DHANBAD)आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए कंबाइंड बिल्डिंग स्थित डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण कोषांग के जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर, सहयोगी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों का एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इसमें जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेश रजक ने कहा कि लोक सभा निर्वाचन जीरो टॉलरेंस पर आधारित कार्य है। इसलिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस के अनुरूप ही कार्य करना है। बारंबार निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस को पढ़ें और उसी अनुरूप प्रशिक्षण दें। प्रशिक्षण के उपरांत मूल्यांकन कार्य करें।

उन्होंने कहा चूंकि यह निर्वाचन ईवीएम मशीन से संपादित होना है, इसलिए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर ज्यादा जोर दें।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि वन टू वन प्रशिक्षणार्थी पर जोर देना है। संजय कुमार ने प्रशिक्षण के उपरांत मूल्यांकन करने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अन्य प्रशिक्षक आलोक कुमार तिवारी, कुमार वंदन और उमेश लाल ने भी संबोधित किया।
प्रशिक्षण सत्र में सहयोगी पदाधिकारी आयुष कुमार, राजीव चौधरी समेत 61 जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे…
