धनबाद(DHANBAD): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19 मार्च 2024 को धनबाद रेलवे-स्टेशन एवं हिल कॉलोनी में ईस्ट सेंट्रल रेलवे, भारत स्काउट्स एण्ड गाईडस के सदस्यों के द्वारा नुक्कड नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे स्टेशन एवं एवं हिल कॉलोनी में लोगों को मतदान के महत्व के संबंध में जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
वहीं आज CLF कार्यालय मे वोटर अवेयरनेस के तहत, शपथ कार्यक्रम किया गया। साथ ही EVM, VVPat और कंट्रोल यूनिट का डेमो दिखाया गया।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
