बाघमारा(BAGHMARA) तेतुलमारी BCCL के एरिया पांच अंतर्गत एकीकृत केशलपुर वेस्ट मुदीडीह कोलियरी में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया…
कार्यक्रम की शुरुआत डीजीएमएस के निदेशक लक्ष्मी नारायण दास और एरिया पांच के महाप्रबंधक एम एस दूत और परियोजना पदाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया..
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। जिसके माध्यम से किसी भी विपरीत परिस्थितियों में मानव जीवन की रक्षा कैसे किया जाय और उत्पादन कार्य में सभी कर्मियों की सुरक्षा की तैयारी कैसे किया जाय जिससे कि शून्य दुर्घटना के साथ उत्पादन के लक्ष्य को पाया जाय।
अपने संबोधन में डी जी एम एस के निदेशक लक्ष्मी नारायण दास ने कहा कि सभी कर्मियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है या नही। सुरक्षा उपकरण ठीक कार्य कर रहा है कि नही। मजदूरों को सुरक्षा को लेकर जागरूक करना है और उत्पादन को सुरक्षित माहौल में करना है। अगर किसी भी कार्य में सुरक्षा व्यवस्था में चूक है तो उसे अविलंब ठीक करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुएडी जी एम एस के महाप्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि जैसे हम अपने घरों में सफाई करते हैं सुरक्षा का ध्यान रखते हैं वैसे ही अपने कार्य स्थल पर भी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। और अगर कोई दुर्घटना होती है तो प्राथमिक तौर पर क्या करना है इसकी भी जानकारी रखनी है। अगर हम सावधानी और जानकारी रखते हैं तो किसी घटना के बाद मानव जीवन को बचा सकते हैं।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जीतेन्द्र की रिपोर्ट …
