टुंडी(TUNDI): टुंडी में दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है..घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक विरालाल अपने बच्चा को एक निजी स्कूल से छोड़ कर आ रहा था,इसी बीच गोविंदपुर को और से तीव्र गति से चारपहिया वाहन हेक्टर जा रही थी,ठीक पेट्रोल पंप पार करने के बाद पुलिया के पास सामने से बाइक को ठोकर मार दिया।
स्पीड का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है की बाइक चालक धक्का लगाने के बाद चारपहिया वाहन के आगे लगे शीशे से टकराया और वहीं सड़क पर गिर गया।तत्काल मौत हो गई।
मृत युवक टुंडी का ही कुसमा टांड़ का रहने वाला बताया जाता है।घटना के बाद गुस्साए लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर टुंडी गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।यहां तक की बाइक सवार को भी जाने नही दिया जा रहा था।लगभग 4 घंटा तक रोड जाम रहा,स्थिति यह थी की दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।बाद में समझौता हुआ और जम टूटा।
NEWS ANP के लिए टुंडी से चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट..
